सिंगापुर। विपक्षी वर्कर्स पार्टी को मात्र 10 सीटें मिली हैं. इस पार्टी की अगुआई भारतीय मूल के प्रीतम सिंह करते हैं. वर्कर्स पार्टी को सेंगकांग सीट पर जीत मिली है जहां पीएपी के एनजी ची मेंग उम्मीदवार थे.सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग्स की पार्टी पीपल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) दोबारा सत्ता पर काबिज हो गई है. शुक्रवार को हुए आम चुनाव में पीएपी ने 93 में से 83 सीटों पर जीत दर्ज की. विपक्ष को महज 10 सीटें मिलीं, वह भी बहुत मुश्किल से.प्रधानमंत्री ली (68 साल) अपनी पुरानी सीट आंग मो कियो की ग्रुप रिप्रेजेंटेशन कॉन्स्टीच्यूएंसी (जीआरसी) से जीत दर्ज की. प्रधानमंत्री की टीम में कई अहम नेता शामिल रहे, जिनमें गान थियाम पो, डेरिल डेविड, एनजी लिंग लिंग और नादिया अहमद समदीन के नाम हैं. उप-प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री हेंग स्वी कीट को भी दोबारा जीत मिली है. उनकी टीम में मलिकी उस्मान, जेसिका टैन, चेरिल चैन और टैन कियाट के नाम शामिल हैं जो ईस्ट कोस्ट जीआरसी से विजयी हुए हैं.विपक्षी वर्कर्स पार्टी को मात्र 10 सीटें मिली हैं. इस पार्टी की अगुआई भारतीय मूल के प्रीतम सिंह करते हैं. वर्कर्स पार्टी को सेंगकांग सीट पर जीत मिली है जहां पीएपी के एनजी ची मेंग उम्मीदवार थे. ची मेंग प्रधानमंत्री की कैबिनेट में मंत्री भी थे. मेंग नेशनल ट्रेड्स यूनियन कांग्रेस के सेक्रेटरी जनरल भी हैं.प्रीतम सिंह और उनकी टीम ने अलजुनिएड जीआरसी पर अपना कब्जा बरकरार रखा. इसी पार्टी के डेनिस टैन ने भी हॉगैंग सीट पर दोबारा जीत हासिल की. उन्होंने पीएपी के ली हॉन्ग चुआंग को हराया. 2015 के पिछले चुनाव में वर्कर्स पार्टी को 6 सीटें मिली थीं जो इस बार बढ़कर 10 तक पहुंच गई है.