भिलाई।89 बरस के बुजुर्ग को दो जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एम्स मे भर्ती किया गया था। एम्स के डॉक्टरों ने सकुशल ईलाज किया। आठ जुलाई को उसके लक्षण ठीक होने के थे, और उसका कोरोना टेस्ट नेगिटिव आया, इसके बाद कोरोना-निर्देशों के तहत उसे डिस्चार्ज किया गया। इस बुजुर्ग मरीज ने बाकी तमाम कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए उम्मीद की एक राह दिखाई है।