जांजगीर-चाम्पा/ तेज रफ्तार ट्रेलर की स्टेयरिंग लॉक हो गई और सड़क किनारे खड़े 3 बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार 2 शख्स की मौत हो गई. 1 महिला भी गंभीर घायल हुई है. घटना बाराद्वार के पलाड़ी चौक की है.
मृतक चाम्पा क्षेत्र के अफरीद गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद वाहन को मौके पर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया था. सूचना के बाद बाराद्वार पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है.
अफरीद गांव के सहेत्तर सिदार, सुनील सिदार और सहेतर की पत्नी संतोषी सिदार, बाइक से लोहराकोट जा रहे थे. बाराद्वार के पलाड़ी चौक के पास सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने तीनों को रौंद दिया और बाइक को घसीटते हुए सड़क किनारे खम्भे से जा टकराई.

हादसे में सहेत्तर और सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, महिला संतोषी गम्भीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए सक्ती अस्पताल भेजा गया है.
हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया.
…तो घर में घुस जाता ट्रेलर
तेज रफ्तार ट्रेलर की स्टेयरिंग लॉक होने के बाद बाइक को घसीटते सड़क किनारे नाली से होते खम्भे से टकरा गया. नाली और खम्भे की वजह से ट्रेलर रुक गया, नहीं तो घर भी क्षतिग्रस्त हो जाता और जो लोग घर में थे, उन्हें भी चोट आ सकती थी. राहत की बात रही कि लोहे के खम्भे से टकराकर ट्रेलर रुक गया.
3 Attachments