नारायणपुर:- नारायणपुर ओरछा मार्ग जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर रोड आमदई घाटी के पास माडीन नदी पार करते समय 3 महिला की बाड़ में बह जाने से मौत हो गई ,जिसमें एक महिला का शव मरामद किया जा चुका है इस समय नदी उफान पर है मौके पर धनोरा थाना से पुलिस और आइटीबीपी की रेस्क्यू टीम बाकी महिलाओं की खोज में लग गई है तीनों महिला ग्राम झारा के रहने वाले बताए जा रहे है ।