(शशि कोन्हेर द्वारा)
बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार अवकाश के दिन एकाएक निजी प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। उनके इस औचक बिलासपुर प्रवास की जानकारी प्रशासन के कुछ अधिकारियों के अलावा किसी को नहीं दी गयी। यथासंभव उनके प्रवास को गोपनीय रखने की कोशिश की गई। बावजूद इसके मुख्यमंत्री के बिलासपुर आने की भनक लगते ही विधायक समेत जिला संगठन के कुछ पदाधिकारी सीएम से मिलने जरूर पहुंचे। लेकिन सीएम ने किसी से मिलने से इंकार किया। सूत्र ने बताया कि सीएम का दौरा निहायत व्यक्तिगत और गैर प्रशासनिक के साथ निजी है। इसलिए आम कार्यकर्ताओं समेत बाकी सभी कोई से दूर रखा गया। कि सीएम भारतीय नगर से उस्लापुर के लिए रवाना हुए।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन में कुछ देर विश्राम के बाद रायपुर रवाना होंगें। जानकारी मिल रही है कि छत्तीसगढ़ भवन पहुंचने के बाद जिला संगठन पदाधिकारी भी मिलने पहुंच रहे हैं।