लखनपुर | तहसील मुख्यालय क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पटपुरा कोदवारी पारा निवासी सुरेश मझवार ने अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र शर्मा के अगुवाई में 29 जून को वन अधिकार पट्टे की भूमि को हल्का पटवारी एवं झपकु के द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत अपर कलेक्टर एवं लखनपुर तहसीलदार से की गई है। मिली जानकारी मुताबिक ग्राम पटपुरा कोदवारी पारा निवासी सुरेश मझवार पिता दुन्दु मझवार को शासन की ओर से वन अधिकार पट्टा दिया गया हैं। जिसमे सुरेश मझवार के द्वारा खेती-बाड़ी कर गुजारा किया जाता है। सुरेश मझवार के वन अधिकार पट्टे की भूमि को हल्का पटवारी सूर्यकांत जोशी एवं झपकु द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। सुरेश मझवार ने अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र शर्मा की अगुवाई में अपर कलेक्टर एवं तहसीलदार शिवानी जयसवाल से शिकायत कर उचित कार्यवाही कर न्याय दिलाये जाने की मांग की गई है।