जानकारी के अनुसार पसान थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय पीड़िता 19 मई को देर रात लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली थी, कि इस दौरान वहां पहुंचे गांव के ही भैयालाल ने अपने साथी हरिदयाल पोर्ते की मदद से महिला का अपहरण कर लिया। साथ लाए गमछा से महिला का मुंह बांधकर उसे उठाकर जंगल की ओर ले जाकर भैयालाल ने बलात्कार किया। इसके बाद भैयालाल व हरिदयाल ने मिलकर महिला को गांव के मुख्य सड़क तक लाया, जहां इनका सहयोगी शिवशंकर मोटरसाइकिल लेकर मौजूद था। मोटरसाइकिल पर महिला को जबरन बिठाया गया और वहां से ग्राम कारीछापर स्थित एक मकान में ले गए। मकान में भैयालाल ने जान से मारने की धमकी देकर व गाली-गलौज करते हुए महिला के साथ दुबारा बलात्कार किया व 20 और 21 जून को भी यह दरिंदगी दोहराई। पीड़िता के मुताबिक उसने किसी तरह अपने भाई और पिता से संपर्क किया और वे कारीछापर स्थित उक्त मकान में पहुंचे, जिन्हें देखकर तीनों आरोपी भाग निकले। पीड़िता ने अपने पिता व भाई के साथ आज थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया गया कि बलात्कार की वारदात को भैयालाल ने 3 दिनों तक अंजाम दिया, जबकि हरिदयाल और शिवशंकर ने महिला का अपहरण और निगरानी करने में मुख्य आरोपी की पूरी मदद की। आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर इनकी तलाश की जा रही है।
कोरबा के पसान थाना क्षेत्र में देर रात नव विवाहिता का अपहरण कर 3 दिनों तक उसके साथ जबरिया दुष्कर्म करने वाले तीन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज
