यामिनी चंद्राकर/ छुरा : ओडिसा से मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी बड़े पैमाने पर राजधानी सहित अन्य राज्यो में आसानी से करते आ रहे है गांजा की अवैध तस्करी के लिए तस्कर छुरा सीमा से लगे कच्चे मार्गो से बड़े ही आसानी से तस्करी करते आ रहे थे लेकिन छुरा पुलिस की अवैध गांजा तस्करो पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते अवैध गांजा तस्करो पर लगाम लगने लगा है छुरा पुलिस द्वारा लगातार ओडिसा सीमावर्ती इलाकों गस्त व सघन चेकिंग के चलते तस्करो के हौसले टूटने लगे है पहले चार पहिया वाहन से करते थे तस्करी लगातार छुरा पुलिस की कार्यवाही अब तस्कर कर रहे है दुपहिया वाहन का उपयोग गत दिवस छुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तालेसर निवासी योगेश ठाकुर निवासी के द्वारा अपने मोटर सायकल हीरो एचएफ डिल्क्स क्रमांक सीजी 23 एफ 3140 में उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा लेकर तिलईदादर जरगांव होकर तालेसर जा रहा था । मुखबिर की सूचना पाते ही इसकी जानकारी अपने विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन , एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय धुव के पर्यवेक्षण में निरीक्षक राजेश जगत थाना प्रभारी छुरा टीम द्वारा ग्राम तिलईदादर के पास घेराबंदी किया गया जहां मुखबिर के बताये अनुसार मोटर सायकल एचएफ डिलक्स आते दिखाई दिया जो रास्ते में पुलिस की टीम को देखकर घबराकर वापस मुड़कर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे छुरा पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर एवं घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़े हुये व्यक्ति योगेश ठाकुर पिता शिवराम ठाकुर निवासी ग्राम तालेसर थाना छुरा जो कि 05 माह पूर्व ही गांजा तस्करी के ही प्रकरण में छुरा पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था उसी दौरान विधिवत् तलाशी लिये जाने पर योगेश ठाकुर के मोटर साइकिल के पीछे बंधे प्लास्टिक थैला सफेद रंग के अंदर भुरे रंग के टेप से लिपटा हुआ 2.800 किलोग्राम वजनी गांजा तथा उसके मोटर सायकल की डिक्की में रखे 02 अलग अलग भुरे रंग के पैकेटो में 1 किलोग्राम एवं 960 ग्राम गांजा मादक पदार्थ रखा मिला जिसके संबंध में पुलिस द्वारा आरोपी योगेश ठाकुर से दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी द्वारा अपने पास से बरामद गांजा के संबंध में किसी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताने पर मौके पर पुलिस पार्टी द्वारा गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी योगेश ठाकुर के कब्जे से कुल 4.760 ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 47600 / – रूपये तथा एक मोटरसायकल हीरो एचएफ डिलक्स सीजी 23 एफ 3140 कीमती 30,000 / – रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में लेकर थाना लाये और आरोपी को गरियाबंद न्यायालय में पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर उपजेल गरियाबंद भेज दिया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत , सहायक उप निरीक्षक श्रवण विश्वकर्मा , प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर , नरेन्द्र साहू , हरिहर साहू , ओमप्रकाश कोर्राम , पुष्पेन्द्र साहू , माधव साहू , अशोक मिंज , जोहन आदित्य शामिल थे।
लगातार गांजा तस्करो पर कार्यवाही से तस्करो के हौसले पस्त
