खरसिया। ब्लॉक खरसिया में 5 अक्टूबर से विकासखंड खरसिया की सभी ग्रामों में सघन सामुदायिक सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे प्रत्येक घरों में जाकर मितानिनों द्वारा घर के सभी सदस्यों का कोरोना के लक्षणों का पता लगाया जा रहा है। लक्षणों के आधार पर मरीजों को चिन्हांकित कर अपने क्षेत्र के मितानिन प्रशिक्षक एवं ब्लॉक समन्वयक के संपर्क एवं सहयोग से खरसिया ब्लॉक के 408 मितानिन अपने पारा मोहल्ले में सर्वे कर, सर्दी, खांसी, बुखार, गले मे खरास, मुंह मे खाने का स्वाद न आना व गंध का न आना ऐसे अनेक लक्षणों की जानकारी भी ले रहे हैं। उच्च जोखिम वाले मरीजों जैसे शुगर, बी पी, सिकलीन, लकवा, टी बी, एचआईवी मरीजों को चिन्हांकित कर जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उनका कोरोना जांच कराया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के लक्षण की पहचान करने घर – घर सर्वे कर रही मितानिन
