रायपुर। धर्मेंद्र गर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को सरकार ने मंजूर कर लिया है। बता दें कि धर्मेंद्र गर्ग राज्य पुलिस सेवा के 1994 बैच के ऑफिसर हैं। वे साल 2007 में प्रमोट होकर IPS बने थे। उन्होंने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत वजह बताया है। उनके पास ट्रेनिंग के साथ ही पुलिस एकेडमी के एडिशनल डायरेक्टर का भी चार्ज था।गर्ग रायपुर के रहने वाले थे। उनके रिटायरमेंट में करीब छह साल बचे थे। बताया जाता है कि उन्होंने तीन महीने पहले वीआरएस की नोटिस दी थी। भारत सरकार से अप्रूवल के बाद राज्य सरकार ने 14 सितंबर को उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया।बता दें कि बीच में वे थोड़े दिन के लिए बेमेतरा के एसपी भी रहे। इससे पहले रायपुर में सीएसपी और बिलासपुर में एडिशनल एसपी भी रह चुके हैं। राजभवन में कुछ समय तक एडीसी रहे। उसके अलावा उन्हें कोई खास पोस्टिंग नहीं मिली।
- ← Chhattisgarh News: पेंशनरों के डीए में हुई वृद्धि…वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…
- छत्तीसगढ़िया खेलों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का होगा आयोजन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल →