देश दुनिया वॉच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे परीक्षा! BA-III एग्जाम के लिए इस यूनिवर्सिटी ने जारी किया एडमिट कार्ड

Share this

बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल यूनिवर्सिटी ने बीए पार्ट 3 की परीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा हुआ प्रवेश पत्र जारी किया है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, इसके पहले भी विश्वविद्यालय अपने काम में लापरवाही दिखा चुका है। छात्रों को 100 अंकों के पेपर में 151 अंक देने वाला ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने इस बार हद पार कर दी। विश्वविद्यालय ने इस बार बीए पार्ट 3 के एग्जाम के लिए पीएम मोदी और प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान के नाम से एडमिट कार्ड जारी कर दिया।

बीए पार्ट 3 के परीक्षा के लिए छात्र को जो एडमिट कार्ड जारी हुआ है उसमें पीएम मोदी और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा दिया गया है। अब यह प्रवेश पत्र इंटरनेटपर वायरल हो रहा है जो विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने हंगामे के बीच वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक हटा दिया। नए सिरे से विभिन्न प्रकार की त्रुटियों को ठीक किया जा रहा है।

बता दें कि एलएमएनयू के अंतर्गत आने वाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के परीक्षा केंद्रों पर 12 सितंबर से तीसरे खंड की परीक्षा शुरू होगी।परीक्षा से कुछ दिन पहले ऐसे मामले सामने आने से परीक्षार्थियों में भ्रम की स्थिति देखी जा रही है। इससे पहले 29 जुलाई को कला संकाय के दूसरे खंड के एक छात्र की मार्कशीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। मार्कशीट में राजनीति विज्ञान ऑनर्स के पेपर 4 में उम्मीदवार को 100 में से 151 अंक दिए गए थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *