नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-96 में दो सगी बहनों ने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी, इसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया. एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मां दोनों लड़कियों पर शादी करने का दबाव बना रही थी, इस वजह से उनके बीच अक्सर कहा सुनी होती थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि सुधा नाम की महिला अपनी 19 साल की बेटी निक्की और 16 साल की पल्लवी के साथ सेक्टर-39 स्थित सदरपुर की खजूर कॉलोनी में रहती है। सुधा के पति सुभाष का काफी समय पहले देहांत हो चुका है। वह एक निजी कंपनी में काम करके परिवार का गुजारा करती है।सुधा की दोनों बेटियों ने शनिवार तड़के करीब चार बजे सेक्टर-96 स्थित यूनिटेक बिल्डर की निर्माणाधीन सोसाइटी की 11वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। सुबह जब सुधा की नींद खुली तो दोनों बेटियां घर पर नहीं थीं। उसने अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी। परिवार में अफरा-तफरी मच गई।
परिजन लड़कियों को तलाश करते हुए निर्माणाधीन सोसाइटी पर पहुंचे तो यहां निक्की का लहूलुहान शव जमीन पर पड़ा था, जबकि उसकी बहन पल्लवी तड़प रही थी। परिजनों ने पुलिस की मदद से दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने निक्की को मृत घोषित कर दिया।

