रायपुर: रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आज छत्तीसगढ़ पहुंची है। स्वामी आत्मानंद एयरपोर्ट में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। बता दें कि बसना नेता संपत अग्रवाल गुरूवार कुछ देर में बीजेपी में शामिल होंगे । संपत ने विधानसभा चुनाव में बसना से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, और 50 हजार से वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
संपत अग्रवाल बसना के सामाजिक संगठन नीलांचल समिति के मुखिया हैं । उनका संगठन बसना और सराईपाली इलाके में काफी सक्रिय हैं। बताया गया कि संपत अग्रवाल आज प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी में दोपहर पार्टी दफ्तर में भाजपा में शामिल होंगे । पार्टी नेताओं का कहना है कि संपत अग्रवाल के भाजपा में आने इलाके में पार्टी मजबूत होगी।