देश दुनिया वॉच

कोयला तस्करी मामला: पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के घर सीबीआई की छापेमारी

Share this

WB Coal scam case: ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी के लिए मुश्किलें बढ़ी पहले पार्थ चैटर्जी तो अब कानून मंत्री मलय घटक के घर सीबीआई की छापेमारी। यह छापेमारी कोयला घोटाला मामले में की गई है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने मलय घटक के घर को चारों ओर से घेर रखा है। सीबीआई कोलकाता और आसनसोल समेत करीब छह जगहों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें मलय घटक के भाई का ठिकाना भी शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच के सिलसिले में मलय घटक से पूछताछ कर चुकी है। मलय घटक आसनसोल उत्तर सीट से विधायक हैं।

ईडी पहले से ही कोयला स्कैम केस में जांच कर रही है और वह भी बीच-बीच में छापा मारती रहती है। कोयला घोटाले मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पहले से ही ईडी के निशाने पर है और उनसे कई बार इस मामले में पूछताछ भी हो चुकी है। दोनों जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या घटक की कोयला घोटाले में कोई भूमिका थी। ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई आपराधिक पहलू की जांच कर रही है। आरोप है कि आसनसोल के पास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की पट्टे पर दी गई खानों से कोयले का अवैध खनन किया गया था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *