देश दुनिया वॉच

राजधानी में DOUBLE MURDER से सनसनी, दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या

Share this

बिहार। राजधानी पटना डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो दोस्तों की आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात बायपास थाना इलाके के शीतला माता मंदिर के पास दक्षिण लोहा गोदाम के पास हुई। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान गुलजारबाग निवासी चंदन कुमार (30) और छोटी पहाड़ी निवासी सौरभ अभिनंदन उर्फ गोलू (32) के तौर पर हुई है। दोनों मृतक आपस में दोस्त थे। चंदन कंकड़बाग स्थित एक ट्रक पार्ट्स की दुकान का कर्मी था। वहीं, सौरभ जमीन की दलाली करता था। पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार चंदन रोज की तरह रात में दुकान से काम खत्म कर स्कूटी से घर लौट रहा था। उसके साथ उसका दोस्त सौरभ भी था। इसी बीच शीतला माता मंदिर रोड में लोहा गोदाम के पास बाइक सवार दो अपराधी आए और चंदन को रोक दिया। अपराधी चंदन और सौरभ से बहस करने लगे। इसी बीच एक अपराधी ने पिस्टल निकाली और सौरभ एवं चंदन के सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद दोनों अपराधी मंदिर की ओर भाग निकले। हत्या के पीछे आपसी दुश्मनी बताई जा रही है। हालांकि, असली कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *