प्रांतीय वॉच

एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण करने और बच्चों से मिलने पहुंचे विधायक वृहस्पत सिंह

Share this

एकलव्य विद्यालय के बच्चों ने अपने विधायक को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्नता जाहिर की

अफताब आलम
बलरामपुर/बलरामपुर जिले के बलरामपुर-रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बलरामपुर के भेलवाडीह में स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय पहुंचकर स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, और बच्चों से मिलकर उनका हालचाल जाना, पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने की बात कही।
इस दौरान बच्चों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों एवं स्कूल प्रबंधन को दिये।
वही विधायक वृहस्पत सिंह ने बच्चों से छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि हम आपके छात्रावास में रात्रि विश्राम आपके साथ करेंगे, छात्रावास में ही भोजन करेंगे,ताकि आप लोगो को छात्रावास में संचालित शासन की योजना का लाभ मिल पा रहा है या नही आप लोगो के बीच रहकर जान पाएंगे, बच्चों ने अपने विधायक को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्नता जाहिर की और उन्हें अपने छात्रावास में आने का आमंत्रण दिया |
निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि आफताब आलम, एल्डरमैन जफर अहमद उर्फ राजन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आर0के0 शर्मा, प्रचार्य बी0के0 दुबे सहित स्कूली शिक्षक उपस्थित थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *