रायपुर। कर्मचारियों को धमकी देने के मामले में कर्मचारी नेता विजय झां के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। दरअसल सोशल मीडिया में कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर विजय झा ने काम पर जाने वाले कर्मचारियों को धमकी दी थी, जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में कांग्रेस नेता व कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने विजय झा के खिलाफ धारा 504 ,505 (1)ख ,505(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।