पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच

रेडी टू ईट में हेराफेरी करने वाले लोगो के विरुद्ध विधायक बृहस्पत सिंह ने अपराधिक प्रकरण दर्ज करने कलेक्टर बलरामपुर को लिखा पत्र

Share this

बलरामपुर ब्यूरो (आफताब आलम ) | आपको बता दें कि बलरामपुर जिले में राज्य शासन की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहाल बच्चों के लिए पौष्टिक आहार रेडी टू ईट का सप्लाई किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोगों के द्वारा महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों से मिलीभगत कर रेडी टू ईट वितरण नही करते हुए, निचले स्तर के आंगन बॉडी कार्यकर्ताओ पे सामग्री प्राप्त करने का दबाव बनाकर पावती लेकर शासकीय राशि अधिकारियों के मिली भगत से घोटाला किया जा रहा है |

इस बात की शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह ने कलेक्टर बलरामपुर विजय दयाराम को पत्र जारी करते हुए रेडी टू ईट की हेरा फेरी एवं चोरी कर गमन करने वाले लोगों एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की बात कही है |

मामला बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जतरो का है,जहां पर आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहाल बच्चों को पूरक पोषण आहार के रूप मे रेडी टू इट दिए जाने के लिए जिले में सप्लाई किया जाता है, जिसमें महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं रेडी टू ईट वितरण कर्ताओं की मिलीभगत से लगातार कम मात्रा में वितरण कर आंगनबाड़ी के निचले स्तर के कर्मचारियों को धमकाकर फर्जी तरीके से पावती लेकर पूरक पोषण आहार रेडी टू इट बांटने का प्रमाण पत्र लेकर विभाग के मिलीभगत से लाखों रुपए प्रतिमाह शासन का गमन किया जा रहा है, जिसे रंगे हाथ ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा भी लिया गया है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, ग्रामीणों ने मौके वारदात पर पकड़ते हुए फोटो सूट भी किया है,
मामले की जानकारी क्षेत्रीय विधायक को लगते उन्होंने कलेक्टर बलरामपुर को पत्र जारी करते हुए, पत्र की कॉपी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन को भी भेजते हुए कार्यवाही की मांग किया है |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद विधायक के पत्र पर कितनी गंभीरता से कार्यवाही की जाती है एवं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी तथा उसमें शामिल लोगों पर एफआईआर दर्ज हो पाती भी है या नहीं |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *