सवाई माधोपुर जिले की खंडार विधानसभा एरिया के तहत आने वाले एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुजी ने इतना गंदा काम कर दिया कि कहते ही न बने।
राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले की खंडार एरिया में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक को बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
बता दें, गुरुजी जब छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। उसी दौरान विद्यालय की कुछ छात्राओं ने घर जाकर गांव वालों का बता दिया। जानकारी लगते ही ग्रामीण विद्यालय में आ गए और गुरुजी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया और गुरुजी के खिलाफ तुरंत करवाई की मांग करने लगे। वहीं, बीजेपी प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए कहा, छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना से गांव वालों में आक्रोश है।
लचर प्रशासन और कमजोर कानून व्यवस्था के चलते शिक्षा का मंदिर भी बच्चियों के लिए असुरक्षित है। उन्होंने कहा, मामले में यदि प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों को आंदोलन करना पड़ेगा। छात्राओं के साथ बदतमीजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगीI