वायनाडः राहुल गांधी की ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने राहुल के पीए सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। राहुल गांधी के सांसद के निजी सहायक रतीश कुमार, कार्यालय के कर्मचारी राहुल एसआर, कांग्रेस कार्यकर्ता नौशाद और मुजीब को शुक्रवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में एक फोटोग्राफर के फोटोज को भी आधार बनाया। घटना के तुरंत पहले और बाद में वहां केवल कांग्रेस और यूडीएफ के ही कार्यकर्ता मौजूद थे।
पहले एसएफआई कार्यकर्ताओं पर कार्यालय में तोड़फोड़ और महात्मा गांधी की तस्वीर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।
राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में सांसद का पीए सहित 4 कांग्रेसी गिरफ्तार
