देश दुनिया वॉच

पत्नी की अदला-बदली कर बनाता था शारीरिक संबंध, महिला ने अदालत में लगाई गुहार

Share this

उत्तरप्रदेश/  के मुजफ्फरनगर से पत्नी की अदला-बदली का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने ही पति पर वाइफ स्वैपिंग का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर यूपी पुलिस ने उसके पति और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला ने आरोप लगाया कि दिल्ली में उसका पति उसे जबरन वाइफ स्वैपिंग पार्टियों में ले जाता था और अपने ही भाई के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। जिसके बाद पीड़ित महिला ने मुजफ्फरनगर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम की अदालत में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता ने बताया कि उसका पति एक कारोबारी के साथ जबरन ऐसी पार्टियों में उसे ले जाता था। पुलिस ने बताया कि महिला की शादी जून 2021 में हुई थी, जिसके बाद वह गुरुग्राम चली गई थी। यह उसकी दूसरी शादी थी। पीड़िता ने बताया कि अगर मैं पत्नियों की अदला-बदली कर यौन संबंध बनाने वाली पार्टियों में जाने से मना करती थी, तो मेरे पति मुझे बुरी तरह पीटते थे और मेरा यौन शोषण करते थे।

पीड़िता ने बताया कि 24 अप्रैल को मैंने गुरुग्राम के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन मेरे पति के भाड़े के गुंडों ने मुझे रास्ते में ही रोक लिया और मुझे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।

महिला की शिकायत पर न्यू मंडी थाना थाना प्रभारी सुशील कुमार ने उसके पति और देवर के खिलाफ धारा 376, 307, 323, 504 और आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है। चूंकि यह घटना गुरुग्राम में हुई है, इसलिए इस मामले को संबंधित पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *