देश दुनिया वॉच

बड़ा ऐलान: महिलाओं को अब 10 बच्चे पैदा करने पर सरकार देगी 13 लाख रुपये, आदेश जारी

Share this

रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की महिलाओं को 10 या इससे अधिक बच्चे पैदा करने की पेशकश की है। नए निर्देश के मुताबिक, दस बच्चों को जन्म देने और उन्हें जीवित रखने के बदले में सरकार मांओं को साढ़े 13 हजार पाउंड (यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 13 लाख रुपये) देगी। माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण उभरे जनसांख्यिकीय संकट को बहाल करने के मकसद से पुतिन ने ये आदेश जारी किया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स इसे हताशा में लिया गया फैसला मान रहे हैं।

बता दें कि पहले कोरोना महामारी, फिर यूकेन के साथ जारी जंग की वजह से रूस में जनसंख्या संकट उभरा है, जिससे निपटने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की महिलाओं के सामने ये अनोखी पेशकश की है। पुतिन का कहना है कि अगर हर महिला दस बच्चों को जन्म देकर उन्हें जीवित रखती है, तो सरकार इसके बदले में उन्हें ‘मदर हीरोइन’ स्कीम के तहत सम्मान राशि के तौर पर 13 लाख रुपये का इनाम देगी। इस सम्मान को पाने के लिए महिला को रूसी संघ का नागरिक होना जरूरी है। सरकारी निर्देश के मुताबिक, अगर कोई मां किसी आपात स्थिति या आतंकवादी हमले में अपना बच्चा खो देती है, तो भी वो इस अवार्ड की हकदार होगी।

मदर हीरोइन अवॉर्ड
रूसी राजनीति और सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. जेनी मैथर्स ने नई रूसी इनाम योजना के बारे में बताया, जिसे ‘मदर हीरोइन’ के नाम से जाना जाता है। इसे राष्ट्रपति पुतिन ने घटती आबादी से उबरने के उपाय के रूप में घोषित किया है। बता दें कि कोरोना से हुई मौतों की चिंताजनक आंकड़े के बाद यूक्रेन से युद्ध में अब तक 50 हजार रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं।

डॉ. जैनी के मुताबिक, पुतिन हमेशा से यह कहते रहे हैं कि रूस में जिन परिवारों में ज्यादा सदस्य हैं, वे ज्यादा देशभक्त रहे हैं। बता दें कि सोवियत युग का ये पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाता है, जिनके 10 या इससे अधिक बच्चे होते थे। फिलहाल, रूस की जनसंख्या गिरकर 14.6 करोड़ रह गई है। पुतिन सरकार मदर हीरोइन अवार्ड के जरिए जनता को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *