प्रांतीय वॉच

राज्य स्तरीय यूथ फोरम में रोवर रेंजर ने कांकेर जिला का प्रतिनिधित्व किया…!

Share this
  • विषय एक युवा को कितनी आज़ादी , कितनी ग़ुलामी अथवा ऑनलाईन व्यापार इस प्रतियोगिता में सभी को दिये गये विषय पर अपना पक्ष या विपक्ष रखना था…!!!
  • राकेश पांडे ज़िला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन ज़िला आयुक्त स्काउट कांकेर द्वारा प्रतिभागियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी …!!

अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री आदरणीय प्रेमसाय सिंह जी एवं राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स माननीय श्री विनोद चंद्राकर के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान राज्य सचिव श्री कैलाश कुमार सोनी जी के मार्गदर्शन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय ऑनलाइन यूथ फोरम का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर 2020 को किया गया जिसमें प्रथम दिवस दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को वाद-विवाद प्रतियोगिता ( Debate Competition ) विषय एक युवा को कितनी आज़ादी, कितनी ग़ुलामी अथवा ऑनलाईन व्यापार इस प्रतियोगिता में सभी को दिये गये विषय पर अपना पक्ष या विपक्ष रखना था । इसमें ज़िला कांकेर से रंजीता कोमरा रेंजर लीडर के नेतृत्व में ज्योति टेकाम, मीनाक्षी जैन, अमन नाग ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । दिनांक ~ 15 अक्टूबर 2020 को आँनलाइन राज्य स्तरीय यूथ फोरम फ़ॉर रोवर – रेंजर के आयोजन मे क्विज प्रतियोगिता जिसमें स्काउटिंग से संबंधित प्रश्न पूछे गए और प्रत्येक प्रश्न के लिए 40 सेकंड का समय दिया गया प्रत्येक प्रश्न के तीन ऑप्शन भी दिए गए थे। इस प्रतियोगिता में कांकेर जिले से भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया । उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कांकेर जिले को गौरवान्वित पुरस्कृत करने के लिए श्री राकेश पांडे जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट कांकेर द्वारा प्रतिभागियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी । उक्त जानकारी वाजिद खान जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं दंतेश्वरी तिवारी जिला संगठन आयुक्त गाइड एवं श्री अभिमन्यु कुंवर जिला सचिव स्काउट गाइड कांकेर ने दी .

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *