नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : महतारी एक्सप्रेस 102 के कर्मचारियों द्वारा आज विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिला हास्पिटल परिसर नारायणपुर में आने वाले पेसेन्ट एवं हॉस्पिटल परिसर में माताओं व अन्य मरीजो को हाथ धुलाकर जन जागृति फैलाते हुये हाथ धोने के महत्व को समझाया गया। बता दे कि वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के बारे में आज शासन प्रशासन के अलावा अन्य संस्थाओं द्वारा लोगो भी लगातार लोगों को जानकारी एवम जागरूकता प्रदान किया जा रहा है। आज जिला हास्पिटल नारायणपुर में महतारी 102 के कर्मचारियों के द्वारा कोरोना काल मे जागरूकता के साथ सेनिटाइजर व् फेश मास्क का उपयोग करने की सलाह लोगो को दी गई।