रायपुर: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शासन के निर्देशानुसार 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए रायपुर के छेरीखेड़ी गांव में कल्पतरू सेंटर की 30 महिलाएं झंडा बनाने का काम कर रही हैं।
बता दें कि ‘हर घर झंडा’ अभियान के तहत आमजनों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर, कार्यालय, प्रतिष्ठानों में राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा।
इस अभियान के लिए उजाला ग्राम संगठन से जुड़ी महिला समूहों की दीदियां तिरंगा बनाने में जुटी हुई है। इन महिलाओं को 60 हजार झंडे बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जिला प्रशासन इन महिलाओं की पूरी मदद कर रहा हैं।