- कोविड-19 के भयावह स्थिति को देखते हुए समिति मुखियाओ ने ऐसा लिया निर्णय
पुरूषोत्तम कैवर्त/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 40 किलोमीटर दूर घने जंगल और पहाडी के ऊपर क्षेत्र के प्रसिध्द धार्मिक स्थल चौकसील पहाड़ी गढ़िया माता के दरबार मे तीन दिवसीय मेला का आयोजन अनवरत किया जा रहा है जिसमे शामिल होने के लिए लिए क्षेत्र सहित बस्तर व प्रदेश के कोनेे कोने से आदिवासी समाज के हजारो लोग पहुंचते है लेकिन इस बार कोविड-19 के भयावह स्थिति को देखते हुए समिति मुखियाओ ने आज गरियाबंद पहुँच कर कलेक्टर छत्तर सिंह डेहरे को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि एक दिवस ही देव पूजन के लिए अनुमति दिया जावे जिसमें 40 से 50 मुखियाओं की उपस्थिति में पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग किया जाने का देवगढ़ धाम बारहपाली चौक सील समिति के मुखियाओ ने कही है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक टीकम सिंह नागवंशी, अध्यक्ष अर्जुन सिंह नायक, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, रूपसिंह मरकाम, फणेन्द्र ठाकुर, हरिहर यादव विशेष रूप से शामिल रहे।