गरियाबंद: तहसील मुख्यालय मैनपुर से पांच किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत जिडार के टिकरापारा से काफी दर्दनाक घटना सामने आया है। खेत में चारों तरफ लगाए गए फेसिंग तार में करंट के चपेट में आने से केशवराम मरकाम 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे से मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।
घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणो की भीड़ लग गई और इसकी सूचना मैनपुर थाना को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सौप दिया। वही आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।