कमलेश रजक/ मुंडा : लवन पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरीडीह में आधी रात को घर घूसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। लवन पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर की अर्द्ध रात्रि 12 बजे ग्राम डोंगरीडीह की पीड़ित महिला खाना खाकर दरवाजा में ताला लगाकर अपने कमरे में सो गई थी। उसी रात को करीब 12 बजे रात्रि में एक व्यक्ति घर के सामने का दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर घुसकर निर्वस्त्र खड़े होकर गलत नियत से पीड़िता के पैर को छू रहा था साथ ही गंदा इशारा कर रहा था। तभी पीड़िता उठी तो चादर में पैर फंस जाने की वजह से नीचे गिर गई। जिसके बाद पीड़िता निडरता पूर्वक खड़े होकर व्यक्ति को गाली गलौच किया तो भागते वक्त आंगन की लाइट की रोशनी में आरोपी जो ग्राम डोंगरीडीह का ही व्यक्ति मन्नुराम पिता चतुराम उम्र 25 वर्ष के खिलाफ दूसरे दिन लवन चौकी पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़िता की शिकायत पर लवन पुलिस द्वारा धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर युवक को शीघ्र गिरफ्तार कर न्ययालय में पेश करने के उपरांत जेल दाख़िल कर दिया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह, ए एस आई श्रवण कुमार नेताम, आरक्षक तिलक सिदार व चुन्नीलाल साहू का विशेष योगदान रहा।
घर में घूसकर महिला से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

