रवि मुदिराज/ राजनांदगांव : खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू कोरोना संक्रमित पाई गई है। श्रीमती साहू को उपचार के लिए उनके गृह निवास छुरिया पैरीटोला से रायपुर एम्स के लिए रिफर किया गया है। विधायक श्रीमती साहू ने सोषल मीडिया से अपने कोरोना पाजिटीव होने की जानकारी देते हुए संपर्क में आए कार्यकर्ताओ व क्षेत्र के मतदाता भाईयो एवं बहनो से कोरोना जांच की अपील करते हुए रिपेार्ट आने तक क्वारंटाइन रहने एवं कोविड 19 के रोकथाम के लिए षासन व प्रषासन द्वारा जारी दिषा निर्देषो का पालन करने की अपील की है।
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुचकर कोरोना टेस्ट कराया था। विधायक श्रीमती साहू को रविवार से सर्दी, खॉसी की षिकायते थी। उन्होने कोरोना के दोनो टेस्ट कराए। विधायक श्रीमती साहू का एंटीजन टेस्ट निगेटीव आया था। लेकिन उन्होने आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया था। आज उनका आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटीव आया है। विधायक श्रीमती साहू के रिपोर्ट कोरोना पाजिटीव आने के बाद क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ में हडकंप मचा हुआ है। क्योकि वे तीन- चार दिन पहले छुरिया व कुर्मदा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित की गई बैठको में षामिल हुई थी। कोरोना पाजिटीव आने के बाद विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू होमआइसोलेट होकर अपने गुह निवास में ही उपचार करना चाहती थी। लेकिन छग षासन के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव के चिकित्सीय परामर्ष व निर्देष के बाद विधायक श्रीमती साहू को उपचार के लिए सीएमएचओ ने इलाज के लिए एम्स रायपुर रेफर कर दिया है। विधायक श्रीमती साहू के लिए यह अच्छी बात है की उनके पति किसान नेता ंचंदू साहू का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटीव आया है। चंदू साहू ने भी मंगलवार को एंटीजन व आरटीपीसीआर दोनो टेस्ट कराया था।
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू कोरोना पाजिटीव, उपचार के लिए एम्स रेफर
