- मणिकंचन केंद्र निरीक्षण दौरान अब्यवस्था देख बिफरे आयुक्त
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : नगर निगम आयुक्त ने जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में शहर के मणिकंचन केंद्र एवं गौधन न्याय सेंटर तथा बोइर दादर अवैध मटन मार्केट का निरीक्षण किया एवं व्यवस्था सुधारने हेतु निर्देशित किया ।ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित करने के लिए कमर कस ली है आज निरीक्षण के लिए मणिकंचन केंद्र बांजिनपाली आशीर्वाद पुरम ,विनोबा नगर ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण किया जहां अव्यवस्थित कचरा और टूट फुट दरवाजा, शेड को देखकर संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को फटकार लगाई 3 दिन का समय देते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने निर्देशित किया साथ ही पालन नहीं होने पर कार्यवाही करते हुए सैलरी भी रोकने की बात कही ।सुपरवाइजर अधिकारियों को बताया गया कि अंबिकापुर से ट्रेनिंग लेकर आने वाले अक्षरशः से पालन करते हुए अपने घर की तरह सेंटर एवं शहर को स्वच्छ रखने में योगदान देने के साथ निर्देशित किया , साथ ही स्वच्छता को लेकर 10 सेंटर्स एवम वार्डवार प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी उनमें जिनका परफॉर्मेंस अच्छा होगा उन सेंटर्स एवम मोहल्ले को कलेक्टर एवम निगम के महापौर के द्वारा पुरष्कृत भी किया जाएगा।वहीं गौ धन योजना अंतर्गत सेंटर में जाकर खरीदी एवं आय ब्यय का ब्यौरा लिया,तथा गोबर को व्यवस्थित रख खाद प्रक्रिया में अग्रसर करने कहा, वहीं बोईरदादर में बैठे अवैध चिकन मटन दुकानदारों को अपने आबंटित दुकान में जाने कहा गया साथ ही सड़क पर मांस बिक्री नही करने अपील किया गया। आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि आज मणिकंचन केंद्र एस एल आर एम सेंटर का दौरा किया गया सारी मूलभूत सुविधाओं को फिर से बहाल करने और अंबिकापुर पैटर्न जो हमने देखा था उसको अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया है कुछ सेंटर में खराबी है चोरियां भी हो रही हैं उन सब को सुधारने का इंजीनियर को आर्डर दिए हैं, 3 दिन के अंदर बन जाए साथ ही वहां पर जो कचरा छटिंग का काम चल रहा है उसको डिस्प्ले करने का अलग-अलग रेट बनाने का वहां पर जितने कचरा है कबाड़ी को तत्काल भेजने का जितनी फाइलें हैं उनको शिक्षित करने का निर्देश दिया गया आने वाले समय में 10 सेंटर्स में आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और जो सेंटर अच्छा होगा उसे कलेक्टर महोदय के द्वारा और निगम महापौर के द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा ,हम स्वच्छता मोहल्ले की प्लानिंग कर रहे हैं सारे मोहल्लों के बीच सारे वार्ड के बीच में प्रतिस्पर्धा कराएंगे साथ ही बोईरदादर में जहां खुले में मटन चिकन बेच रहे हैं कलेक्टर महोदय का निर्देशन था उन सब को ताकीद किए हैं व्यवस्थित रूप से लगाने के लिए शिफ्ट किया गया है आने वाले समय में मुख्य सड़क पर मांस विक्रय के लिए प्रतिबंधित करने की योजना है ताकि जन स्वास्थ्य को कोई खतरा ना हो।