राजशेखर नायर/नगरी : उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने ग्राम पंचायत गेदरा मे बनने वाले गौठान का भूमिपूजन किया। डॉ ध्रुव ने इस कार्यक्रम मे समलित लोगो से कहा कि गौठान एवं गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भपेश बघेल के दूरगामी सोंच एवं अपनी माटी,संस्कृति को संजोय रखकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का एक साझा प्रयास है । इस योजना से किसान ,पशुपालक, उपभोक्ता सभी को सीधा सीधा लाभ है किसानो को इस योजना से सस्ते दामों पर जैविक खाद उपलब्ध होंगे जिससे कि मृदा की उर्वरक क्षमता बढ़ेगी,पशुपालकों को गाय के गोबर से आय प्राप्त होगी तथा उपभोक्ताओं को जैविक खेती से उत्पादित अन्न मिलेंगे यह योजना लोगो के चहुमुखी विकास को ध्यान मे रखकर बनाई गई है। अंत मे डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि ग्राम गेदरा के इस पावन भूमि मे आप सभी के सहयोग से आज गौठान का भूमिपूजन होने जा रहा जिससे कि ग्राम गेदरा के किसान एवं पशुपालक भी आत्मनिर्भर बन सकेंगे सभी ग्रामवासियों इस अवसर पर हार्दिक बधाई एवं आप सब धन्यवाद। इस कार्यक्रम मे सरपंच गेदरा प्रेम सिंह सलाम,एल एल ध्रुव,जनपद सदस्य कीर्ति नेताम,ग्राम पटेल घुराउ भास्कर,सोभ सिंह नेताम,आनन्द राम नेताम,राधेश्याम साहू,रामकुमार नेताम,लखन नेताम, हिरौरम,राजेन्द्र सोरी एवं ग्रामजन समलित हुवे।
सिहावा विधायक के करकमलों से ग्राम गेदरा मे गौठान का भूमिपूजन
