प्रांतीय वॉच

एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 19 से

Share this
दिनेश वाजपेयी/ बलौदाबाजार : जिले में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित एक मात्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ब्लदाकछार में कक्षा 6 वीं के लिए काउंसिलिंग 19 अक्टूबर से आयोजित की जा रही है। जो  दिनांक 21 अक्टूबर तक चलेगी। उक्त काउंसिलिंग का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बलौदाबाजार में किया जा रहा है। काउंसिलिंग का समय सुबह 11 बजे से लेकर 4 बजे तक रखा गया है।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  बी के राजपूत ने बताया की एकलव्य विद्यालय में कुल 60 सीटे है। जिसमें से बालक 30 एवं बालिका के 30 सीटे संचालित है। प्रवेश हेतु छात्रो के कुल 392 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से प्रवीणता सूची के आधार पर 385 छात्रों को काउंसिलिंग में बुलाया गया है।  बुलाये गये छात्रों में बालको की संख्या 192 एवं बालिकाओं की संख्या 193 है। उन्होंने आगे बताया की 19 अक्टूबर की काउंसलिंग में सरल क्रमांक 1 से लेकर 125 तक,20 अक्टूबर को 126 से लेकर 250 तक एवं 21 अक्टूबर को 251 से लेकर 385 तक छात्रों को बुलाया गया है। छात्र एवं अभिभावक काउंसिलिंग के समय 4थी एवं 5वीं, जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण,आदि के मूल कॉपी सहित एक सेट सत्यापित प्रति लेकर उपस्थित होकर ही काउंसिलिंग में शामिल होवे। काउंसिलिंग में शमिल होने वाले छात्रों की विस्तृत सूची जिले के सभी विकासखंड शिक्षा कार्यालयों सहित जिला शिक्षा कार्यालय के नोटिस बोर्ड में भी अलग से चस्पा किया गया है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *