रायपुर वॉच

फार्म हाउस में पुलिस की पड़ी रेड, 8 जुआरी गिरफ्तार… लाखों नगदी, 3 कार और 10 मोबाइल जब्त

Share this

रायपुर। रायपुर पुलिस ने देर रात जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फार्महाउस में जुआ खेला जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने रेड कार्रवाई की और 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही जुआरियों के पास से करीब लगभग 5 लाख रूपए और 10 मोबाइल जब्त किए गए हैं।

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, 13 जुलाई की रात अभियान कार्यवाही अंतर्गत ग्राम खुटेरी के फार्म हाउस में जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर एसएसपी के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर CSP महोदय माना के कुशल नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद, आरंग एवं माना थाना की टीम बनाकर खुटेरी फार्म हाउस में रेड कार्यवाही की। जिसमें कुल 8 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 4 लाख 7 हजार रूपए एवं 10 नग मोबाइल और कार क्रमश किया सोनेट CG 04 NJ 5554, इकोस्पोर्ट CG 04 NF 3400, डिजायर CG 07 BG 6600, जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गए जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं
(1) सागर जगवानी पिता HN जगवानी उम्र 28 वर्ष कटोरा तालाब रायपुर
(2) जीतू जितेंद पिता रमेश कृपलानी उम्र 30 साल इंद्रप्रस्थ कालोनी रायपुरा
(3) संजू देवांगन पिता नंद उम्र 35 साल ईदगाह भांठा आजाद चौक रायपुर
(4) अनूप पिंजानी पिता कल्याण दास उम्र 57 साल अश्विनी नगर पुरानी बस्ती रायपुर
(5) राजीव सिंधी पिता नंदलाल उम्र 48 साल गुढ़ियारी रायपुर
(6) यशवंत साहू पिता खोरबाहरा राम उम्र 36 साल कुरूद कोहका थाना जामुल भिलाई
(7) राकेश गोयल पिता J N गोयल उम्र 40 साल गुढ़ियारी रायपुर
(8) नरेश मलंग पिता नन्दलाल मलंग उम्र 40 साल गुढ़ियारी रायपुर

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *