संतोष ठाकुर/ तखतपुर । बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए नगर से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। प्रतिवर्ष नगर सहित क्षेत्र से लोग बाबा बैजनाथ में जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं। देवाधिदेव महादेव के लिए सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा को अभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं। 14 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है और इस महीने में महादेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। जिसके लिए लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार बाबा बैजनाथ दर्शन के लिए पहुंचते हैं। आज कालीबाड़ी बोल समिति तखतपुर से पहला जत्था रवाना हुआ। जिसमें सुदर्शन गिरी महाराज,रिन्कू ठाकुर,कोमल ठाकुर,चंदू गंधर्व,छोटू साहू,यशवंत साहू,दादू साहू,दीपक यादव,रामफल,रामचरन सहित अन्य शामिल हैं।
कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम, जल चढ़ाने के लिए रवाना हुआ
