राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : पामगढ़ क्षेत्र के कोसीर गांव में बुजुर्ग ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक बुजुर्ग का नाम आत्माराम यादव था. बुजुर्ग, लम्बे वक्त से बीमार था और पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था. सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया है. घर के पास के बबूल पेड़ पर बुजुर्ग ने फांसी लगाई. घर में कोई नहीं थे, परिजन खेत गए थे. इस दौरान बुजुर्ग ने मंगलवार की शाम पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
बुजुर्ग ने पेड़ पर फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
