रायपुर। कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यसमिति, डीआरओ और बीआरओ की बैठक में पदाधिकारियों के सवाल पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, कांग्रेस संगठन में पिछले पांच सालों में क्या होता था, यह बताऊंगा तो बात दूर तक जाएगी। यहां पर जोगी कांग्रेस और दूसरे दल से आए लोगों को सरकारी पद मिला। मरकाम के इस रवैए पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई और कहा इतना उत्तेजित होने की जरूरत नहीं है। परिवार में बैठे हैं सवाल उठे तो उसका जवाब दें। बीआरओ, ‘डीआरओ से कोरे कागज पर हस्ताक्षर क्यों करवाया गया उसका जबाब नहीं। सीएम बघेल ने कहा कि कोई यह न सोचे की उसकी बदौलत कांग्रेस चल रही है।
संगठन चुनाव को लेकर सीएम बघेल और पीसीसी अध्यक्ष में तकरार, पढ़े पूरी खबर
