वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:- कृषि उपज मंडी समिति नेवरा के नव नियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष व्यापारी प्रतिनिधि तथा सदस्यो का पदभार ग्रहण समारोह आज दोपहर 02 बजे कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया है समारोह के मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष मा गिरीश देवांगन जी तथा विशिष्ठ अतिथि पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष मा शैलेष नितिन त्रिवेदी जी कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष मा सुरेंद्र शर्मा जी धरसीवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा जी राज्यसभा की पूर्व सांसद मा छाया वर्मा जी पूर्व विधायक मा जनकराम वर्मा जी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के उपाध्यक्ष तथा नव नियुक्त व्यापारी प्रतिनिधि सुनील सोनी ने मंडी परिक्षेत्र नेवरा तिल्दा खरोरा के सभी किसान भाई,व्यापारी भाई, राईस मिलार्स तथा कांग्रेस के साथियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
- ← ‘सुरक्षित गुरुवार‘ स्कूलों को महामारी से बचाने का प्रयास: डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम
- किरंदुल में जे डी स्टोर्स की संबंधित संस्थान आदित्य ट्रेडर्स का हुआ भव्य शुभारम्भ →