देश दुनिया वॉच

बादल फटने से रोकी गई अमरनाथ यात्रा फिर शुरू, जानें कब होंगे बाबा के दर्शन

Share this

अमरनाथ गुफा( amarnath)े  पास शुक्रवार( friday ( को आए सैलाब में लापता लोगों की तलाश जारी है। इस बीच अमरनाथ यात्रा ( amarnath yatra)फिर से शुरू हो गई है। जम्मू बेस कैंप से पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए नए जत्था रवाना हो गया है। पहलगा

श्राइन बोर्ड के अनुसार यात्रा को सोमवार ( monday)से एक ही रूट पर शुरू किया जा रहा है लेकिन हेलिकॉप्टर सेवा नुनवान और बालटाल दोनों रूट से उपलब्ध रहेगी। वहीं, जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर में भी 11 जुलाई तक पंजीकृत यात्रियों को पहुंचने के लिए कहा है। जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा के अनुसार यात्रा शुरू की जा रही है।

घटनास्थल पर काफी भगदड़ मची थी

ओडिशा से आए सुरेंद्र बताते हैं कि हादसे( accident) से एक मिनट पहले ही मैं वहां से निकला था। इसलिए मेरी जान बच गई। घटनास्थल पर काफी भगदड़ मची थी। मां-बाप से जुदा हुई एक बच्ची रो रही थी। सुरक्षा बलों ने उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

हादसे में अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत ( death ) 

बता दें कि इस हादसे में अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। करीब 40 लोग लापता और 50 से अधिक घायल हुए हैं। सेना, एनडीआरएफ( NDRF) व एसडीआरएफ( SDRF) समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *