छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर( ambikapur) में आज सुबह भूकंप( earthquake? के हल्के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्कैल पर इनकी तीव्रता 4.3 आंकी गई। इन झटकों के चलते लोगों में मड़कंप फैल गई।
अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं, भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यतः गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन और नाभिकीय परिक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं। भूकंप( earthquak के उत्पन्न होने का प्रारंभिक बिन्दु केन्द्र या हाईपो सेंटर कहलाता है। शब्द उपरिकेंद्र का अर्थ है, भूमि के स्तर पर ठीक इसके ऊपर का बिन्दु।