पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत बुरजाबहाल मे एक सरकारी हैण्डपंप को पूर्व सरपंच द्वारा कब्जा करते हुए घेर दिये जाने के कारण मोहल्लेवासियों को पेयजल के लिये परेशानी उठानी पड़ रही है। पूर्व सरपंच मकरन सोरी से सरकारी हैण्डपंप को कब्जा मुक्त करने वर्तमान सरपंच परमिला नेताम सहित ग्रामीणो ने कई बार कहा गया है लेकिन पूर्व सरपंच ने हैण्डपंप को लकड़ी बल्ली से घेरकर उसे छोड़ने का नाम तक नही ले रहा है जबकि पूर्व सरपंच का कहना है कि यह हैण्डपंप उसके लगानी जमीन पर खोदा गया है और वह हैण्डपंप पहले बोर था जहां पर हैण्डपंप लगाया गया। ग्रामीणो नें पेयजल व निस्तार की समस्या को देखते हुए पूर्व सरपंच सेे कई बार हैण्डपंप को कब्जा मुक्त करने गुहार लगाया गया है लेकिन पूर्व सरपंच ने खुद की लगानी जमीन पर हैण्डपंप होने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ दिया जाता है। ग्राम के सरपंच, पंच एवं ग्रामीणो ने पीएचई विभाग से उक्त हैण्डपंप को कब्जा मुक्त करने आवेदन दिया गया है।
पूर्व सरपंच ने कब्जा किया सरकारी हैण्डपंप, छोड़ने को तैयार नही
