देश दुनिया वॉच

उदयपुर हत्याकांड : आज राजस्थान बंद का आह्वान…CM परिवारवालों से मिलेंगे

Share this

उदयपुर में आज को तीसरे दिन भी कर्फ्यू रहेगा। मंगलवार को दिनदहाड़े हुए तालिबानी मर्डर (कन्हैयालाल हत्याकांड) के बाद उदयपुर प्रशासन ने एहितयातन शहरभर में कर्फ्यू लगाया था। प्रदेशभर में इंटरनेट( internet) भी बंद है।

मामले में NIA की जांच और पूछताछ गुरुवार को भी जारी रहेगी। NIA, SIT और उदयपुर पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उदयपुर पुलिस ने पकड़े गए गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार के घर पर भी छापेमारी की है। गुरुवार को NIA पूछताछ कर आरोपियों की गिरफ्तारी दिखा सकती है। इसके 24 घंटे बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

उद्धव के इस्तीफे के बाद आज फडणवीस के आवास पर भाजपा की बैठक

उदयपुर में 1 जुलाई को भव्य रथयात्रा( rath yatra) निकाली जानी

उदयपुर में 1 जुलाई को भव्य रथयात्रा निकाली जानी है। इसकी तैयारियां प्रशासन ने पहले ही कर ली थी। हत्याकांड के बाद इसके निकाले जाने पर संशय है। बुधवार( wednesday) को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि रथ यात्रा निकाली जाएगी। हालांकि, प्रशासन ने इसे लेकर निर्णय अब तक नहीं किया है। उदयपुर के कलेक्टर ताराचंद मीणा का कहना है कि इस पर निर्णय गुरुवार को ही होगा।

आज कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में जयपुर बंद रहेगा

कन्हैयालाल की हत्या ( murder)के विरोध में 30 जून को जयपुर बंद रखा जाएगा। बुधवार को जयपुर के सेवा सदन में हुई हिंदू संगठनों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बंद के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और प्रतिष्ठान बंद रखे जाने का फैसला हुआ है। 3 जुलाई ( july)को हिंदू संगठन जयपुर में बड़ा विरोध मार्च निकालेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *