(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा:-थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी कनिष्ठ यंत्री छ.रा.वि.वि.कं. मर्या. तुलसी के द्वारा लिखित आवेदन पेश किया गया जिसमें दिनांक 26.06.2022 के 10:50 बजे करीबन वाहन क्रमांक एच.आर. 55 ए.ए. 3704 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर कॉलेज रोड कोहका में लगे 04 बिजली खंभा को क्षतिग्रस्त कर देना जिससे बिजली व्यवस्था बाधिक होकर विद्यतु वितरण कंपनी को 1,33,543 / रूपये का हानि होना लेख किये जाने कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना के दौरान वाहन क्रमांक एच. आर. 55 ए.ए. 3704 के चालक की पतातलाश कर पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुये वाहन को मूल कागजात सहित पेश करने पर जप्त किया गया है। अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।