- सरकार लोगों को मुंगेरीलाल के सपने दिखाने के बाजाए उनके हित में काम करे
पुरूषोत्तम कैवत/ कसडोल : एन एस यू आई के विधानसभा अध्यक्ष भावेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल , महिलाओं के सुरक्षा एवं युवाओं को रोजगार देने में असफलता के विरोध में मशाल जुलूस निकाला । एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष आकश शर्मा के निर्देशानुसार एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष भावेश यादव के नेतृत्व में एन एस यू आई कार्यक – र्ताओं ने कसडोल नगर में किसान बचाओ, कृषक अधिनयम, महिला बचाओ सहित युवाओ को रोजगार के मुददो को लेकर सोमवार को देर शाम नगर में मशाल रैली निकाली गई। जो गायत्री चौक से होकर पुराना बस स्टैंड डॉ कन्हैया लाल शर्मा चौक तक रहा । उत्तरप्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे लगातार अनाचार एवं अत्याचार के मामले को लेकर एन एस यू आई अध्यक्ष भावेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे है तो वही दूसरे तरफ उत्तर प्रदेश सरकार एवं भाजपा नेताओं द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है जो उनके ओछी मानसिकता का परिचायक है । केंद्र सरकार द्वारा द्वारा पारित कृषि बिल को किसानों के लिए घातक बताया और कहा कि केन्द्र सरकार जानबूझकर किसानों के खेती को चन्द पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रखकर देश के करोड़ों किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है । हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के घोषणा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार रोजगार देने के बजाए रोजगार छीनने का काम कर रही है । पिछले 6 साल में विश्व में सबसे ज्यादा भारत के लोगों की रोजगार छीन गई और लोगों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है ।एन एस यू आई अध्यक्ष ने आगाह करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश के किसानों ,युवाओं , व्यापारियों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने के बजाए उनके हित में काम करे । रैली के दौरान प्रमुख रूप से अविनाश मिश्रा जिला महामंत्री, ऋत्विक मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पंचायत, चंदन साहू,युवा कॉग्रेश, साहिल यादव ,दुर्गेश यादव ,माखन जायसवाल,मेहुल कैैवर्त्य, दीपक ध्रुव ,मनोज यादव, विजय, संजू, सोनू, सुरेश, धनंजय,पंकज, हरप्रसाद,अनीश,अभिषेक,प्रिते सहित अन्य कार्यकार्य उपस्थित रहें।