कमलेश रजक/ मुंडा : लवन पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जुड़ा में सोमवार को डबरा में डूबने से चार वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बसंत कुमार वर्मा के चार वर्षीय पुत्र मनीष कुमार वर्मा की घर के पास बने 6 फीट के गहरे गढ्ढा में शौच करने के बाद डबरा में धोने गए मासूम बालक की सीढ़ी में रखे पैर फिसल जाने की वजह से मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। उक्त घटना के करीब 2 घंटे बाद परिजनों ने मृतक मनीष कुमार वर्मा की खोजबीन करने पर डबरा के पानी में तैरते हुए लाश दिखी। उक्त घटना की जानकारी परिजनों ने लवन पुलिस को दी। वही घटना के सम्बंध में लवन पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
6 फीट गहरा डबरा में गिरने से 4 साल के मासूम बालक की मौत
