रायपुर वॉच

मुख्यमंत्री  बघेल से अघरिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात

Share this

 

समाज के आगामी महासम्मेलन में आने का दिया न्यौता

रायपुर/मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज शाम यहां राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद उषा पटेल के नेतृत्व में अघरिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल को इस दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा अखिल भारतीय अघरिया समाज के आगामी महासम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया गया। साथ ही उन्हें समाज के विकास के लिए संचालित गतिविधियों से भी अवगत कराया गया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल से चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि सरकार द्वारा नवाचार का प्रयोग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में लागू जनहितैषी योजनाओं व कार्यक्रमों से हर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिला है। इनमें खासकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना तथा नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी आदि कार्यक्रमों से ग्रामीण अंचल सहित हर क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिल गई है और वहां निवासरत लोगों में खुशहाली भर आई है। इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति प्रतिनिधि मंडल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष  लक्ष्मण पटेल, केन्द्रीय अघरिया समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती गैसमोती पटेल, कोषाध्यक्ष  द्वारिका पटेल तथा सर्वश्री सेतराम पटेल, मदन पटेल, सुशील पटेल तथा जयराम पटेल आदि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *