प्रांतीय वॉच

BIG BREAKING : 105 घंटे की कड़े संघर्ष के बाद, सकुशल वापिस लौटा राहुल

Share this

जांजगीर चांपा। आखिरकार इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई और 105 घंटे के कड़े संघर्ष के बाद 60 फ़िट अंदर बोरवेल में फंसे राहुल साहू सकुशल बाहर आ गया है ।स्ट्रेचर से उन्हें एम्बुलेंस में घटना स्थल से लाया गया, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उसे घटना स्थल से सीधे बिलासपुर रवाना किया जाएगा , सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया है। लगातार पूरे प्रदेश और देश में प्रार्थनाओं का दौर जारी है , आसपास में पूरे ग्रामवासी टकटकी लगाए बैठे थे, अपने राहुल की एक झलक पाने के लिए।

चार दिन की जद्दोजहद के बाद आखिरकार राहुल लौट आया है। राहुल के सकुशल लौट आने से आसपास का माहौल थोड़ा भावनात्मक हो गया है । बच्चे की माँ राहुल के साथ एम्बुलेंस में मौजूद हैं।

कड़ी मेहनत के बाद तमात प्रकार की बाधाओं को पार कर के जब ये रेस्क्यू ऑपरेशन सफ़ल हुआ ऐसे में उच्चाधिकारियों, ग्रामवासियों के चेहरे पर इस बात की ख़ुशी दिखाई दे रही है कि वह सकुशल लौट आया।

राहुल की जीवटता के सभी हुए कायल

महज़ दस साल की उम्र में 104 घँटे तक बिना ठीक से कुछ खाय पीये 60 फिट बोरवेल के गड्ढे में फंसे रहना और हर परिस्थिति का सामना कर के सभी बाधाओं को अपनी जीवटता से दूर कर करते हुए सभी को अपना कायल बना दिया है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *