प्रांतीय वॉच

प्रदेश में गजराज का आतंक जारी, दो दिन में दो लोगों ने गवाई जान

Share this

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)। प्रदेश में हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों ने शनिवार देर रात फिर एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। दो दिन में यह दूसरी मौत है। इसके बाद वन विभाग (Forest department) की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। जिनके मकान कच्चे बने हैं, उन्हें वन विभाग की टीम ने अपने वाहनों से दूसरी जगह शिफ्ट कराया है। बताया जा रहा है कि हाथियों के दल ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से जिले में प्रवेश किया है।

जानकारी के मुताबिक, मरवाही रेंज के कटारा गांव में तीन हाथियों के दल ने डेरा डाला हुआ है। शनिवार देर रात इन्हीं हाथियों ने स्थानीय ग्रामीण रामधुन गोंड (45) को कुचल दिया। जिससे रामधुन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हाथियों को भगाने में नाकामयाब रही। इसके बाद गांव में मुनादी करा कर लोगों को अलर्ट कराया गया। साथ ही सभी को निकाल कर पक्के भवन में शिफ्ट किया गया है।

अनूपपुर से पहुंचा है हाथियों का दल

मरवाही रेंज में अनूपपुर जिले से तीन हाथियों का दल अलग-अलग गांवों के पास डेरा डाले हुए है। बताया जा रहा है कि हाथी लौट गए थे, लेकिन दो दिन से फिर गांव में पहुंचे हुए हैं। एक दिन पहले भी हाथी ने मालाडांड़ गांव में दो लोगों को कुचल दिया था। इसमें एक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घयल है। इसके बाद लोगों में वन को लेकर आक्रोश बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि न तो सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं, न ही ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *