रायपुर। क्या कभी ऐसा हो सकता है कि तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी कोई मुख्यमंत्री का कालर पकड़ ले और मुख्यमंत्री कार्रवाई करने की बजाए बदले में जमकर ठहाके लगाएं। दरअसल ऐसा ही नजारा मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत कांकेर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल के साथ देखने को मिला।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब कांकेर विधानसभा के बादल ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचे तब उन्होंने एक बच्ची को गोंद में उठाया। बच्ची जैसे ही मुख्यमंत्री की गोंद में पहुंची उसने मुख्यमंत्री का कालर पकड़ लिया। इसके बाद बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इसने तो सीधा मुख्यमंत्री का ही कालर पकड़ लिया और जमकर ठहाके लगाए।इसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्ची को अपने हाथों के पंजे पर उठा लिया और कहा बच्ची को अपने हाथों से चाकलेट भी खिलाया। मुख्यमंत्री के इस खुशमिजाज रूप को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट फैल गई। इसके बाद मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी के रसोई में भी पहुंचे और अपने हाथों से माता और शिशुओं को मिलने वाले गर्म भोजन का निरीक्षण किया।