(वॉच ब्यूरो) तापस सन्याल / भिलाई : हत्या के बाद प्रेमी जोड़े को जलाने की दर्दनाक घटना को अंजाम प्रेमिका के दो भाइयों दे दिया है, सुपेला थाना क्षेत्र में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक प्रेमी जोड़े की जहर खिलाकर पहले तो हत्या कर दी और हत्या के बाद दोनों को जला दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों एक महीने पहले घर से भाग कर चले गए थे। कल ही सुपेला पुलिस प्रेमी जोड़े को भिलाई लेकर आयी थी। हत्या के बाद प्रेमी जोड़े को जलाने की दर्दनाक घटना को अंजाम प्रेमिका के दो भाइयों दे दिया है, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमी जोड़े को खिलाया जहर फिर कर दी हत्या, परिजनों ने जलाया शव, आरोपी गिरफ्तार
