रायपुर : छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल मरवाही सीट में होने वाले उपचुनाव में इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रत्याशियों के चयन में नया ट्रेंड आजमा रही है. चुनाव में इस बार नेताओं की जगह डॉक्टर चुनावी मैदान में दिखाई दे सकते हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों ही पार्टियों के पैनल में डॉक्टरों के नाम है. कांग्रेस में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कृष्ण कुमार ध्रुव और बीजेपी में सर्जन डॉ. गंभीर सिंह के नामों पर विचार चल रहा है. हालांकि दोनों ही पार्टियों में इनके नामों को लेकर पूरी सहमति अभी नहीं बन पाई है. इधर, जोगी कांग्रेस में भी मरवाही उपचुनाव की कमान डॉक्टर के ही हाथों हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी डॉ रेणु जोगी यहां चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही है जो कि मरवाही में स्वास्थ्य को लेकर काम कर चुकी हैं. बीजेपी के पैनल में डॉ गंभीर सिंह के अलावा अर्चना पोर्ते,योगेंद्र नहरेल और समीरा पैकरा का नाम शामिल है, जिसका ऐलान केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद होगा.
मरवाही उपचुनाव : अजीत जोगी के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी शुरू, प्रत्याशी चयन में कोरोना इफेक्ट
